Gaming Guruji Blog वाले आर्टिकल में भी मैंने बताया है कि आप GTA Vice City Game कैसे डाउनलोड और इनस्टॉल करे तो आप जरूर पढ़े ।
कोई भी Android Game अगर आप प्ले स्टोर से Download करते है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नही होती है, Game अपने आप Install हो जाती है और आप आराम से Game अपने मोबाइल में खेल सकते है।
लेकिन अगर आप Android game की फ़ाइल और APK किसी वेबसाइट से डाउनलोड करते है तो आपको खुद से वो गेम को इनस्टॉल करना होता है और उसकी जो भी डेटा फाइल्स होती है उन्हें सही जगह पर रखना होता है ।
लेकिन आजकल कुछ फोन में मोबाइल स्टोरेज के अंदर कुछ फोल्डर सिस्टम फ़ाइल बनाकर छिपाकर रखे जाते है और अगर आपको दिखाये भी जाते है तो आप उन्हें बदल या मिटा नही सकते या उसमे फाइल्स को डाल नही सकते।
तो अगर आपके फ़ोन में भी कुछ ऐसा ही है तो आपको अपना फ़ोन पहले Root करना होगा, जिसको करने के लिए आपको किसी एक्सपर्ट की मदद लेनी पड़ सकती है, और Root करने के बाद आपके मोबाइल की वारंटी भी चली जायेगी और आपका फ़ोन ज्यादा असुरक्षित हो जाता है।
लेकिन अगर आपके फ़ोन में आपको अपने मोबाइल स्टोरेज में Android फोल्डर के अंदर OBB और Data फोल्डर दिखाई दे रहे है और आप उनको एडिट कर सकते है तो आप कोई सा भी App या Game , कही से भी डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है।
Android Game की तीन फाइल्स होती है APK,OBB और Data । APK आपको इनस्टॉल करना होता है और OBB फ़ाइल जो कि एक फोल्डर के अंदर होती है आपको वो फोल्डर अपने मोबाइल के अंदर Android फोल्डर के अंदर OBB फोल्डर के अंदर रखना होता है
OBB फोल्डर के अंदर .obb फ़ाइल होती है और आपको सिर्फ फ़ाइल नही बल्कि पूरे फोल्डर जैसा ऊपर बताया गया है, वहां रखना होता है
आप नीचे चित्र में देखे, आपको फोल्डर रखना है जैसे मैन रखा है, लाल बॉक्स के अंदर दिखाया गया है। और उसके अंदर .obb फ़ाइल भी आप देख सकते है जो कि Getting Over It Game की है।
कभी कभी आपको game की data फ़ाइल download करनी होती है, जिसमे की फोल्डर के अंदर बहुत सी फ़ाइल होती है तो वो फोल्डर आपको अपने मोबाइल के Android फोल्डर के अंदर Data फोल्डर के अंदर रखनी होती है।
ध्यान रखे कि आपने जो वर्जन का APK install किया है, उसी वर्जन का OBB फ़ाइल हो क्योंकि कभी कभी नही तो आपका गेम data download करना शुरू कर देगा।
क्योंकि obb फ़ाइल में नंबर होता है जिस से की Game APK उसको पहचान सके तो आप download करते समय ध्यान रखे। वैसे बहुत सी Game में इसका फर्क नही होता है अगर आपके पास नया APK वर्जन है , तो सिर्फ आपको Update आता है लेकिन अगर आपने Game खरीदा नही है तो इसलिए Update करने के बाद आपको खरीदने के लिए बोला जा सकता है और आप Game नही खेल पाएंगे।
सबसे पहले आप जो भी data फ़ाइल डाउनलोड करते है, जो कि Compressed होती है उसे जेड अर्चिवर एप्प की मदद से extract कर ले, मैं आपको सलाह दूंगा कि आप उसे सीधे Android में obb फोल्डर के अंदर Extract कर ले और बाद में चेक कर ले कि उसमें .obb फ़ाइल है। ज्यादा जानकारी के लिए आप Gaming Guruji Blogger GTA Vice City पढ़े जो कि इंग्लिश में है लेकिन आपको समझ आ जायेगा कि extract कैसे करना है।
अगर उसमे .obb फ़ाइल ना हो बल्कि बहुत सी फ़ाइल हो जो .obb फॉरमेट में ना हो तो उस फोल्डर को कट या मूव करके Android के Data फोल्डर के अंदर डाल दे।
उसके बाद आप APK install कर ले, और अगर जरूरी ना हो तो अपना Internet बन्द करने के बाद ही गेम को ओपन करे।
1 Comments
Nice post thanks for share
ReplyDelete